जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में मनी सरदार पटेल की जयंती

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में मनी सरदार पटेल की जयंती

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- एक के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।

उन्होंने छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील की। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि भारत संघ के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है, इसलिए उनकी जयंती को 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनकी दूरदर्शिता के करण ही रियासतों का विलय भारत संघ में संभव हो सका।

इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु शपथ लिया गया। इस समारोह में प्राचार्या सहित कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ अंबिका श्रीवास्तव, डॉक्टर बबीता वर्धन, डॉ शबाना प्रवीण मलिक, प्रोफेसर नम्रता कुमारी, डॉ आंचल सिंह, डॉ कुमारी नीतू सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार की भागीदारी रही।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें