Chhapra: पाटलिपुत्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च और डिपार्टमेंट ऑफ़ पोलिटिकल साइंस जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से 16 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में “एक देश एक चुनाव: संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर भाग लेंगे। पाटलिपुत्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च के मानद निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है जय प्रकाश विश्वविद्यालय में समय – समय पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होने से विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिलता है।
देश-दुनिया में हो रहे अकादमिक विमर्श से अवगत रहते है। इस राष्ट्रीय सेमिनार को मंजूरी मिलने पर डॉक्टर प्रमोद ने जीपीयू के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार वाजपेयी, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. इरफान अली को धन्यवाद दिए।
डॉ. विकाश कुमार चौहान एवं डॉ. संदीप कुमार यादव को आयोजन समिति का क्रमश: सचिव और सह सचिव बनाया गया है।