योगी बाबा क्विज क्लब के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे शामिल हुए 6 हजार से अधिक प्रतिभागी

योगी बाबा क्विज क्लब के प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मे शामिल हुए 6 हजार से अधिक प्रतिभागी

जलालपुरः योगी बाबा क्विज क्लब के स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित योगी बाबा सिल्वर जुबली सारण प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के सोमवार को हुई परीक्षा मे दो दर्जन से अधिक केंद्रों पर छः हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए.

इसकी जानकारी देते हुए योगी बाबा क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी ने बताया कि सारण प्रमंडल के तीनों जिलो में एक साथ यह परीक्षा आयोजित की गई. सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के कोपा, जलालपुर बनकटा, मुसेहरी देवरिया, साधपुर बाजार, हसुलाही, मंगोलापुर, रिवीलगंज प्रखंड के मैनपुरा, मांझी प्रखंड के मरहां, एकमा प्रखंड के योगियां, लहलादपुर प्रखंड के तेलछा, बनियापुर प्रखंड के धनगडहां, पुछरी मसरख के गंगौली दुमदुमा, सोनपुर प्रखंड के मिर्जापुर, सुल्तानपुर गोविंदचक, दिघवाडा प्रखंड के मलखाचक, छपरा शहर के रतनपुरा, शिव बाजार, मगाईडीह, नैनी, परसा प्रखंड के बनौता। वही सिवान जिला के जीरादेई तथा मैरवा के कबीरपुर, गोपालगंज के महुंअवां पंचदेवरी तथा एकडेरवा गोपालगंज सदर में आयोजित की गई।

वही उन्होंने बताया कि सारण जिले के आधा दर्जन केंद्रों पर 11 सितम्बर को भी परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में से चयनित प्रतिभगियों को सितम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

सारण प्रमंडल के 12 बेस्ट टीचर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें