मैट्रिक की परीक्षा का शुरू, 71 केन्द्रों पर 82213 परीक्षार्थी हो रहें है शामिल

मैट्रिक की परीक्षा का शुरू, 71 केन्द्रों पर 82213 परीक्षार्थी हो रहें है शामिल

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगी.

जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राएं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर शहर में 56, सोनपुर अनुमंडल में 6 एवं मढौरा अनुमंडल क्षेत्र में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा को लेकर सभी 71 केंद्रों पर पुलिस बल एवं प्रशासनिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने एवं परीक्षा समाप्ति के बाद ही वहां से जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों को परीक्षार्थियों के शारीरिक जांच का भी निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में जिला प्रशासन ने धारा 144 को लागू किया है. वही सभी केंद्रों के पर विधि व्यवस्था सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने एवं वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश जारी किया है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:15 तक तथा द्वितीय पाली 1:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य रूप से पूरे जिले में परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परेशानी से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक संचालित किया जाएगा.इसके लिए विशेष रूप से पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर विगत दिनों जिला पदाधिकारी राजेश मीना ने सभी केंद्र अधीक्षक एवं दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन का निर्देश दिया.

उन्होंने इस दौरान परीक्षार्थियों के बैठने के लिए अनुरूप व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति करते हुए केंद्र पर तैनात सभी कर्मियों को मास्क लगाकर रहने का भी निर्देश दिया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें