Chhapra: जिले के सभी विद्यालयों में बुधवार 4 जुलाई को विद्यालय सुरक्षा दिवस आयोजन किया जाएगा. विद्यालय सुरक्षा दिवस के अवसर पर विद्यालयों में मॉक ड्रिल भी की जाएगी. जिससे कि छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक एवं अन्य आने वाली आपदाओं में की जाने वाली सुरक्षा एवं सतर्कता की जानकारी मिल सकें.
विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के हवाले से पत्र जारी किया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्तर के विद्यालयों में बुधवार 4 जुलाई को विद्यालय सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा साथ ही इस अवसर पर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल भी की जाएगी. जिससे कि आने वाली आपदाओं के समय बच्चे सतर्क रहें और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी बचाने का प्रयास करें.