JPU में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए राज्यपाल से मिले जदयू नेता संतोष महतो

JPU में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए राज्यपाल से मिले जदयू नेता संतोष महतो

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. जदयू के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने राज्यपाल के समक्ष छात्रों की समस्याएं रखीं व राज्यपाल से छात्रों की समस्याओं को सुलझाने का आग्रह किया. जदयू नेता ने राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र के समय सीमा में सुधार लाने के लिए आग्रह किया.

इस दौरान संतोष महतो ने कहा कि जेपीयू के कई महाविद्यालयों मेंपढ़ाई नहीं हो रही है. साथ ही साथ छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. कभी परीक्षाएं लेट से होती है तो कभी सेशन लेट हो जा रहा है,तो कभी रिजल्ट में गड़बड़ी हो जा रही है. ऐसे में जेपीयू में व्यवस्थाओं को सुधारना बहुत जरूरी है.इसके अलावा जदयू नेता ने बिहार सरकार के परिवहन विभाग के मंत्री संतोष निराला से भी मुलाकात क.ी इस दौरान अन्य समस्याओं पर उनसे उन्होंने बातचीत की. इस मौके पर संतोष महतो के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार, दीपक, नासिक, दिलीप, गंगा महतो, अशोक राय आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें