छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है. आगामी 28 मई विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित की जाएगी. दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
दीक्षांत समारोह में महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल राजनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. कुलाधिपति अपने कर कमलों द्वारा विभिन्न विषयों के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल व डिग्री प्रदान करेंगे. कुलाधिपति इसके अलावा पीएचडी धारकों को भी डिग्री प्रदान करेंगे.
दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय ने 60 लाख का अनुमानित बनाया है.