जयप्रकाश विश्वविद्यालय का 6ठा दीक्षांत समारोह जनवरी में वर्चुअली होगा आयोजित

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय का 6ठा दीक्षांत समारोह जनवरी में वर्चुअली आयोजित होगा. जिसको लेकर तैयारी की जा रही है.

कुलपति डॉ फारूक अली ने बताया कि दीक्षांत समारोह 15 से 20 जनवरी के बीच किसी भी तिथि जिसपर कुलाधिपति से स्वीकृति मिले आयोजित किया जायेगा. इस बार का दीक्षांत समारोह वर्चुअल तरीके से होगा. जिसे विश्वविद्यालय के वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर दिखाया जाएगा. साथ ही बड़ी स्क्रीन भी लगायी जाएगी.

कुलपति ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में स्नातक वर्ष 2015-18, 2016-19, स्नातकोत्तर सत्र 2016-18, बीएड सत्र 2018-20 के छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे. साथ ही 19 जनवरी से 15 दिसंबर 2020 के बीच 141 पीएचडी उपाधि धारकों को डिग्रियां प्रदान की जाएँगी. 

इसके साथ ही जयप्रकाश नारायण और प्रभावती देवी मेडल भी प्रधान किये जायेंगे. डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र मालवीय पगड़ी और कुर्ता पायजामा में  रहेंगे. छात्राएं साड़ी पहनेंगी. इसके साथ ही शिक्षकों और पदाधिकारी भी ड्रेस कोड में रहेंगे.   

0Shares
A valid URL was not provided.