IPS छपरा के 500 बच्चों ने शहीदों के परिजनों भेजा खत, PM के नाम भी लिखी चिट्ठी

IPS छपरा के 500 बच्चों ने शहीदों के परिजनों भेजा खत, PM के नाम भी लिखी चिट्ठी

Chhapra: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए छपरा के इंपीरियल पब्लिक स्कूल में एक दिन शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शहीद जवानों के परिवार को चिट्ठी लिखकर उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी. साथ ही उनके परिवार के साथ खड़े होने की बात लिखी.

विद्यालय के नाट्य प्रस्तुत करती छात्राएं
विद्यालय के नाट्य प्रस्तुत करती छात्राएं

इसके अलावा बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के चिट्ठी लिखकर अपनी अपनी उम्मीदों को खत के जरिए साझा किया. कई बच्चों ने लिखा कि उन्हें पीएम से बहुत उम्मीदें है, देश के जवानों के साथ आगे ऐसा कभी नहीं होगा इसके लिए पीएम जरूर कोई कदम उठाएंगे. वहीं कई बच्चों ने आगर चलकर सेना में जाकर देश की रक्षा करने की बात  लिखा.

इससे पूर्व कार्यक्रम में सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों केे तैल चित्र पर स्कूल के निदेशक, शिक्षक व सैकड़ो बच्चों ने फूल चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद बच्चों ने सैन्य आधारित नाटक कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्कूल में शहीदों पर पेंटिंग, भाषण आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

इस मौके पर स्कूल के निदेशक रिटायर्ड कमांडेंट मेजर आलोक मधुकर ने बताया कि आज देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. एक भारतीय होने के नाते आम नागरिकों की भी जिम्मेवारी बनती है. देश की सुरक्षा की जवान तो दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं.

श्रद्धांजली अर्पित करते HR IPS के निदेशक

लेकिन उन जवानों के प्रति भी हमारी एक जिम्मेवारी बनती है.
स्कूल के निदेशक मेजर आलोक मधुकर ने कहा की रक्षा करना सिर्फ जवानों का ही कार्य नहीं हमारी भी जिम्मेदारी है कि उनके साथ खड़े होकर उनका साथ दें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें