Chhapra: शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा शिशु पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह थे. आतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सहायक सचिव उमाशंकर गिरी, जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) आलोक रंजन और स्काउट मास्टर विनोद कुमार थे.
डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट गाइड के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सबसे पहले देश के दूसरे राष्ट्रपति स्वरपली राधाकृष्णन के चित्र पे माल्यर्पण कर के कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उसके बाद अतिथियों के द्वारा स्काउट गाइड को संबोधित किया गया. उसके बाद केक कटिंग का कार्यक्रम किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने अहम भूमिका निभाई.