पूर्व प्रत्याशी डा.धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात

पूर्व प्रत्याशी डा.धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डा.धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की मुलाकात के दौरान पूर्व एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षकों से संबंधित मुद्दा यथा विशिष्ट शिक्षक जिनका योगदान 1 जनवरी 2025 को है उनका वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई 2025 को लगा है । उनका वेतन भुगतान वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़ कर किया जाए।बीपीएससी शिक्षकों का दूसरा वार्षिक वेतन वृद्धि अति शीघ्र किया जाए। Bpsc tre 3 में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

जिले से स्थानांतरित शिक्षकों का Lpc आउट अति शीघ्र किया जाए एवं अन्य जिले से आए हुए शिक्षकों का Lpc in कर वेतन भुगतान यथा शीघ्र हो। सक्षमता उत्तीर्ण शेष शिक्षकों का यथाशीघ्र ऑनबोर्डिंग कर के वेतन भुगतान किया जाए।प्रत्येक माह होने वाले वेतन भुगतान में कई विद्यालयों से एक दो शिक्षकों का नाम छूट जाना एवं वेतन भुगतान नहीं होना जिसके कारण शिक्षकों में काफी असंतोष है इसमें सुधार किया जाए एवं उनका वेतन भुगतान किया जाए।चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश एवं अन्य बकाया का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए।

जिले में सेवानिवृत हुए शिक्षकों का बकाए का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए जिससे कि उन्हें कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। प्रत्येक माह के एक दिन अनुमंडलवार विद्यालय के प्रधानाध्यापक की एक बैठक पूर्व के भांति किसी सभागार में कराया जाए जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या से आप रूबरू हो सके एवं विद्यालय संचालन में हो रही कठिनाइयों का निराकरण कर सके। नव नियुक्त प्रधानाध्यापक को विद्यालय का प्रभार से संबंधित मुद्दे का निपटारा कराया जाए। उपर्युक्त बातों पर गहनता से चर्चा की गई जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आश्वासन मिला की अति शीघ्र सभी मुद्दों का निराकरण कर दिया जाएगा । इस अवसर पर शिक्षक नेता सुजीत कुमार,अंकित कुमार सिंह,रंजन यादव आदि उपस्थित थे ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें