डॉ राहुल राज ने शिक्षा मंत्री का किया स्वागत, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई

डॉ राहुल राज ने शिक्षा मंत्री का किया स्वागत, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी एवं प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का अपने कार्यालय पर भव्य स्वागत किया।

सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री के आगमन पर प्रखंड प्रमुख ने उन्हें माल्यार्पण कर एवं बुके व अंगवस्त्र के साथ हार्दिक अभिवादन किया तत्पश्चात वहां उपस्थित शिक्षक नेता व तमाम शिक्षकों ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान बैठक में राजकीयकृत एवं उत्क्रमित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई तथा शिक्षकों से जुड़ी सभी प्रासंगिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

विशिष्ट शिक्षकों के वेतन विसंगति पर उनका कहना था कि इसके समाधान के लिए वित्त विभाग में फाइल भेज दी गई है, शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय आने पर उसे लागू किया जायेगा। इतना ही नहीं बल्कि क्षतिपूरक अवकाश के लिए ई- शिक्षाकोष पर विकल्प शीघ्र देने पर सहमति भी बनी।

बैठक में शिक्षकों के आवास-भत्ता, मंहगाई-भत्ता एवं सेवा निरन्तरता को अद्यतन करने की मांग भी रखी गई जिसके संबंध में मंत्री के द्वारा इस मुद्दे पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से बात कर समाधान करने की सहमति प्रदान की गई।

शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि डॉ राहुल राज जिस प्रकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर पूर्ण सक्रियता के साथ उन्हें विश्वास दिलाते हुए आगे बढ़ रहे हैं तथा वृहद स्तर पर उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों से पहली बार ऐसा लग रहा है कि इस क्षेत्र को एक ईमानदार प्रतिनिधि मिलने जा रहा है जो शिक्षकों के वर्तमान व भविष्य दोनों को सुरक्षित करेगा।

डॉ राहुल राज ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका यह आगमन शिक्षा जगत में नई ऊर्जा का संचार करेगा और प्रदेश के युवाओं को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सशक्त बनाएगा।

इस मौके पर मकसूद आलम अंसारी, अजय यादव, पुनीत रंजन, प्रभु बैठा, नसीम अख्तर, सफदर अली, प्रकाश, झुन्नु कुमार अर्णज, बृजभूषण, शशि, शाहनवाज हुसैन आदि प्रमुख शिक्षक नेता मौजूद रहें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें