Chhapra: शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य परंपरा के भावों को सहेजे डॉ.धीरज सिंह ने अपने गुरु प्रो.डॉ. परमेंद्र रंजन सिंह को अलग अंदाज में सम्मान प्रदान किया। जिसमें सम्मान भी था और समाज के लिए संदेश भी।
उन्होंने शॉल व पेन के साथ पौधा भी भेंट किया। इस अवसर पर डॉ.धीरज सिंह ने कहा कि गुरुजन ही जीवन की सही दिशा दिखाते हैं। वे शिक्षा,संस्कार और समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उनका मार्गदर्शन जीवनभर ऊर्जा और संबल देता है। पौधा भेंट कर गुरु का सम्मान करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का संदेश भी दिया गया।
समारोह में मौजूद लोगों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल गुरु के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है,बल्कि भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी है। मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर पर्मेन्द्र रंजन ने डॉ धीरज को अपनी शुभकामनाएं दी