Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की अंगीभूत इकाई राजेन्द्र कॉलेज में कुलदेवता देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंती समारोह की तैयारियों में कॉलेज प्रशासन जोर शोर से जुटा है।
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुलदेवता प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया की जयंती समारोह के मुख्य अतिथि-सह-उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० (डॉ०) परमेन्द्र कुमार बाजपेई कुलपति, जय प्रकाश विश्वविद्यालय करेंगे।
इस के साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार पूर्व अध्यक्ष, राजनीतिशास्त्र विभाग, इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज पूर्व सदस्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज एवं प्रो. (डॉ.) रत्नेश्वर मिश्र पूर्व अध्यक्ष, इतिहास विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा अध्यक्ष, मिथिला इतिहास संस्थान, दरभंगा होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास वैभव, (भा. पु. से.) विशेष सचिव, गृह विभाग, बिहार सरकार और सम्मानित अतिथि प्रो. (डॉ.) नारायण दास कुलसचिव, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा होंगे।