Chhapra: D.El.Ed अकादमिक सत्र 2019 चतुर्थ सूची में चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन के पश्चात बचे सीट के विरुद्ध वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में D.El.Ed में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन दिया था. जिन्हें 25 जून 2019 को नहीं बुलाया गया था. वैसे अभ्यर्थियों को निम्न वत कोटी वार एवं विषय वार मेधा अंक प्रतिशत अनुसार 19 जुलाई को द्वितीय काउंसलिंग के लिए दिन के 11:00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर में आमंत्रित किया गया है. उपस्थित अभ्यर्थियों से ही रिक्त सीट के विरुद्ध रोस्टर के अनुसार मेधा सूची तैयार किया जाएगा.
काउंसलिंग में अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति तथा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ उपस्थित होंगे. 





