Chhapra: भीड़ से अलग निकलना ही जिंदगी है, जी हाँ, उक्त बातें शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में 8वीं से 12वीं तक के करीब 1200 विद्यार्थियों के लिए सक्सेस मंत्रा मोटिवेशनल सेमिनार को संबोधित करते हुए बैंगलोर से आये गिनीज बुक रिकॉर्ड और लिमका बुक रेकॉर्ड प्राप्त एम जे राजेश फर्नान्डो ने कही.
रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यार्थीओं को संबोधित करते हुए श्री फर्नान्डो ने ट्रिपल ‘ऐ’ एटीट्यूड, एप्टीट्यूड और एल्टीट्यूड को बड़े ही रोचक और जादुई ढंग से बच्चों के बीच मे रखा जिससे विद्यार्थियों के अंदर अजब जोश और उत्साह देखने को मिला. सक्सेस मंत्रा नाम के इस मोटिवेशनल सेमिनार ने श्री फर्नान्डो ने बड़े बारीकी से एक विद्यार्थी के जीवन मे माता पिता और शिक्षकों के महत्व को बताया.
विद्यार्थियों के बीच मैजिक और इल्लुजन के माध्यम से बताई और समझाई गयी बात काफी रोचक थी. करीब 2 घंटे तक चलने वाले सेमिनार के बाद भी विद्यार्थी, श्री राजेश फ़र्नाडो के साथ और समय बिताने के लिए अनुरोध करते दिखे. सेशन के अंत मे सभी विद्यार्थीओं ने आँखे बंद करके अपने माता पिता के संघर्ष और प्यार को याद करते हुए भावुक होते दिखे. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों के जीवन मोटिवेशनल सेमिनार की महत्ता पर जोर डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया तो मंच संचालन और सेमिनार का आयोजन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार सिंह की निर्देशन में हुआ.





