Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा प्रांतीय विज्ञान, गणित एवं संगणक मेला – 2025 का आयोजन श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में किया गया।
बहनों ने प्राप्त की सफलता
इस मेले में विज्ञान, गणित, संगणक के विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के भैया, बहनों ने विज्ञान विधा की प्रतियोगिता में कुशाग्र कुमार, आकांक्षा कुमारी, शिवम कुमार गणित विधा की प्रतियोगिता में हिमांशु कश्यप, शान्वी कुमारी, मोहिनी कुमारी आदित्य राज, सुनंदिनी कुमारी संगणक के प्रदर्श विधा की प्रतियोगिता में सुनिधि प्रजापति, जान्वी प्रिया, सलोनी कुमारी एवं प्रश्नमंच विधा की प्रतियोगिता में आर्यन गिरी, श्रेयजीत, आदम्य कृषु सिंह, रिया कुमारी, संजना कुमारी, दीपांजलि साही ने अपनी जीत दर्ज कराकर अपने विद्यालय,अभिभावक एवं समाज को गौरवान्वित किया है।
ऑल ओवर चैंपियन का पुरस्कार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को मिला
इस प्रतियोगिता में संगणक में ऑल ओवर चैंपियन भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा को मिला । इस प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शक के रूप में राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, ऋचा गुप्ता, संगीता कुमारी, दिलीप पति तिवारी, विशाल कुमार सिंह कार्य कर रहे है।
सभी चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी क्षेत्रीय विज्ञान मेला – 2025 विद्या मंदिर पूर्णिया में दिनांक 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर को आयोजित मेला में सहभागिता करेंगें। क्षेत्रीय मेला से चयनित भैया, बहन मेरठ (उत्तर प्रदेश) में 23 नवंबर को आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेला में सहभागी बनेंगे विजेता भैया, बहन को विद्यालय आगमन पर उनका भव्य स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि अध्ययन सजगकता, कर्मठता से ही कोई भी व्यक्ति अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकता है।
प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दी
उन्होंने सभी भैया, बहनों को कड़ी मेहनत के साथ सजग एवं कर्मठ बनने की सलाह एवं शुभकामनाएं दी। संगणक प्रमुख मणि भूषण सिंहा ने संस्थागत ट्रॉफी को प्रधानाचार्य को स्थानांतरित करते हुए प्रशंसा जाहिर की। भैया, बहन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सफलता का राज कठिन परिश्रम है। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने क्षेत्रीय विज्ञान मेला में जीत हासिल करने का विजयी भव: का मूल मंत्र देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस स्वागत समारोह में विद्यालय के राजेश कुमार , राजेश पाठक, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, रिचा गुप्ता, दर्शना सिंह, स्वाति सिंह, नीलू कुमारी, गीतांजलि कुमारी, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी, विशाल सिंह, मनीष कुमार तथा अन्य आचार्य, बंधु भगिनी उपस्थित थे।