इंटर परीक्षा में छपरा के एसबी कोचिंग के 20 छात्रों को मिला डिस्टिंक्शन

इंटर परीक्षा में छपरा के एसबी कोचिंग के 20 छात्रों को मिला डिस्टिंक्शन

Chhapra: शहर के गुदरी राय के चौक स्थित SB Coaching Center के विधार्थीयो ने बारहवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्था का नाम रौशन किया है. इंटर की परीक्षा के संस्थान के कई छात्रों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. कोचिंग के निदेशक बंटी सिंह ने बताया कि इस बार कोचिंग के 20 छात्रों को साइंस स्ट्रीम से डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ है. यानी कि ज्यादातर बच्चों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किये हैं.
जिसमें गरहीतीर निवासी जेबा ने 420 अंक, मगाईडीह के प्रेम कुमार ने 416, ममता कुमारी को 411अंक, शाइना परवीन ने 404, प्रिया कुमारी ने 399 अंक साथ ही शुभम मिश्रा ने 397, इसके अलावें त्रिलोकी ने 396, संजीव ने 396, मानसी ने 396, पुजा ने 395 क्षमा ने 392, प्रिति ने 392, शुभम ने 391, सिमरन ने 386, हरिओम ने 383, देवदत ने 380, राजनंदनी नव 380,चंदन ने 378,रुपाली ने 378, निवेदी ने 378,सुरज ने 376 अंक प्राप्त किये थे.  सभी विद्यार्थियों नेे अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग सेंटर के निदेशक बंटी सिंह तथा अंकित सिंह को दिया.
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें