Chhapra: छपरा के प्रतिष्ठित दून सेंट्रल स्कूल के दो छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर की कक्षा VI (सत्र 2025-26) की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह परिणाम विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
31 दिसंबर 2024 को घोषित परिणामों में आयुष प्रताप सिंह (रोल नंबर: 206250158, पिता: मुकेश कुमार सिंह) और धीरज सिंह (रोल नंबर: 206250232, पिता: चंद्रशेखर सिंह) ने अपनी जगह सुनिश्चित की। इन छात्रों की सफलता ने दून सेंट्रल स्कूल की शैक्षिक परंपरा को और मजबूत किया है।
सफल छात्रों को छपरा स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानंद जी ने सम्मानित किया। स्वामी जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दून सेंट्रल स्कूल ने अपनी प्रतिबद्धता और मेहनत से छपरा में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जय प्रकाश सिंह, और सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। इस उपलब्धि ने छपरा में दून सेंट्रल स्कूल की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया है।