CBSE ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जिसमें छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में अवंति क्लासेस के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किये हैं. इसमें सबसे ज्यादा अनामिका ने 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. वही संस्थान की छात्रा खुशी ने 93.2% अंक अर्जित करके संस्था का नाम रौशन किया है. छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने पर संस्था के प्रबंधक ने सीसीएस स्कूल के प्रिंसिपल का भी धन्यवाद दिया.
अवंती क्लासेस के छपरा प्रबन्धक सौरभ ने बताया कि साइंस की परीक्षा 18 मार्च को ही समाप्त हो गयी थी. उन्होंने बताया कि इस बार हमारे छात्रों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान के शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है.94. 2 प्रतिशत अंक लाने वाले अनामिका, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह की पुत्री हैं वही खुशी कुमारी कॉमर्स टीचर कन्हैया सिंह की पुत्री हैं. इसके अलावा कुमारी संस्थान की छात्रा कुमारी सुप्रिया ने 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं. साथ ही विवेक ने 90.4 प्रतिशत और कुमारी सुविधा ने 89.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं.