अभाविप ने गावों में चौपाल लगाकर मतदान सुनिश्चित करने का किया आह्वान

अभाविप ने गावों में चौपाल लगाकर मतदान सुनिश्चित करने का किया आह्वान

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा चलाए जा रहा हैं, मतदाता जन जागरण अभियान के अंतर्गत शहर के कई मोहल्ले एवं गांव ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क अभियान एवं ग्राम चौपाल आयोजित किया गया।

जिसके माध्यम से नवमतदाता, महिला बुजुर्ग अन्य को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया गया, पहले मतदान फिर कोई काम, के साथ, मेरा वोट मेरा अधिकार के साथ संकल्प कराया ।

आभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ज्ञात हो, की पांचवें व छठे चरण में सारण व महाराजगंज के लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है, अतः लोकतंत्र के महापर्व में लोगों का भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है, इसके माध्यम से गांव, मोहल्ले, कस्बों, कैंपसों में विद्यार्थी, युवा, किसान, नौजवान मजदूर सभी वर्गों के लोगों को अपना मत का प्रयोग करने के और मतदान प्रतिशत अव्वल करने के लिए लिए अह्वान किया जा रहा है, इसके लिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर मुख्य रूप से रा.क.स.रवि पांडे, विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला सह संयोजक अमर पांडे, नगर मंत्री युवराज रंजन नगर सह मंत्री आदर्श राज , प्रांत एसएफएस सह प्रमुख आशीष कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें