7 एवं 8 अगस्त को दो दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन

7 एवं 8 अगस्त को दो दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2025 एवं 8 अगस्त 2025 को दो दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दो प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। यह कैम्प अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (बाजार समिति परिसर) में आयोजित होगा। दोनों दिन यह कैम्प 11:00 बजे दिन से शाम  4:00 बजे तक चलेगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है तथा पंजीकरण हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए

पहले दिन, यानी 7 अगस्त 2025 को कैशपोर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा नियुक्ति की जाएगी। संस्था द्वारा दो प्रकार के पदों, ट्रेनिंग सेंटर मैनेजर एवं प्रोविजनल सेंटर मैनेजर (लोन ऑफिसर)  पर कुल 25 रिक्तियों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास निर्धारित की गई है तथा अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रोविजनल सेंटर मैनेजर पद हेतु वेतन Rs. 8,000 प्रतिमाह एवं बोनस निर्धारित है, जबकि ट्रेनिंग सेंटर मैनेजर के लिए Rs. 12,000 प्रतिमाह वेतन के साथ बोनस दिया जाएगा। कार्यस्थल सिवान जिले में रहेगा।

www.ncs.gov.in  पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है

दूसरे दिन, 8 अगस्त 2025 को, फैंसी इन्फैंसी पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 1st से 7th तक के लिए सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस दिन कुल 3 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक अथवा डी.एल.एड. निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है। मानदेय का निर्धारण साक्षात्कार के बाद नियोक्ता द्वारा उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

इन दोनों नियोजन कैम्पों में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल — www.ncs.gov.in — पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं अथवा आवश्यकता पड़ने पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कैम्प के दिन दोनों ही स्थानों पर ऑन-स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें