Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के पारिश्रमिक हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसे लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल जेपीयू के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी से मिला।
कुलपति के साथ ही कुलसचिव प्रो. नारायण दास, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, वित्त पदाधिकारी सुधांशु मिश्रा एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजित कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।
विदित हो कि विगत पाँच वर्षों से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का पारिश्रमिक शिक्षकों को नहीं दिया गया है। कुलपति द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा क्योंकि उस सम्बंध में फाइलें आगे बढ़ चुकी हैं। साथ ही प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शिक्षकों के पदोन्नति के सम्बंध बातचीत की गई, जिसपर कुलपति ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया भी जारी है, जल्द ही आप सभी को पदोन्नति मिलने वाली है।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह एवं डॉ. संदीप कुमार यादव शामिल थे।