JEE परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज की छात्रा को मिले 98.22 परसेन्टाइल

JEE परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज की छात्रा को मिले 98.22 परसेन्टाइल

Chhapra: 8 मार्च की देर रात एनटीए ने फरवरी में आयोजित जेईई मेन-1 का परिणाम जारी कर दिया. हर साल की भांति इस बार भी छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. जिसमें शहर के अमरेंद्र कुमार सिंह की पुत्री कशिश ने 98.22 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है. वहीं मनोज कुमार साह के पुत्र विकास कुमार ने 98.05 परसेंटाइल,  राजेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री श्वेता श्रृंगार ने 97.62 परसेंटाइल तथा श्री संजय कुमार के पुत्र संकेत राज ने 96.17 परसेंटाइल अंक पाया है. अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाकी छात्र सत्यम कुमार सिंह (94.39),  सौम्या जयसवाल (92.94), उत्कर्ष कुमार (92.76), शिवम कुमार सिंह (92.48) हैं.

ऑनलाइन पढ़ाई करके छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से काफी समय तक ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई हुई थी. इसमें अच्छा कर पाना छात्रों के अनुशासन को दिखाता है. अगले हफ्ते जे ई ई -2 की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि इस बार चार बार ये परीक्षा आयोजित की जा रही है और इनमें से सबसे अच्छे प्रदर्शन को रिजल्ट में गिना जाएगा. आजकल परसेंटाइल में रिजल्ट दिया जा रहा है. कशिश के 98.22 परसेंटाइल का मतलब उसने परीक्षा में शामिल हुए 98.22 प्रतिशत छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें