Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर धूमधाम से झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया , जिसे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय द्वारा सम्पन्न किया गया।
एन सी सी कैडेटों ने अपने परेड से सभी को मंत्रमुग्ध किया। प्राचार्य ने ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी भाषण में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने शिक्षा, अनुशासन, और समर्पण के महत्व पर भी बल दिया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व शिक्षक, वर्तमान शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।