ठाकुर अनुकूल चंद्र का 131वां जन्म महोत्सव 10 मार्च को, भव्य आयोजन के लिए तैयारी पूरी

ठाकुर अनुकूल चंद्र का 131वां जन्म महोत्सव 10 मार्च को, भव्य आयोजन के लिए तैयारी पूरी

Chhapra: श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 131वां जन्म महोत्सव 10 मार्च को सत्संग विहार नवीगंज छपरा के प्रांगण में भव्य तरीके से उत्सवपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा.

इसमें सत्संग देवघर से कई गणमान्य ऋत्विकगण शामिल होंगे. जिनमें सर्वश्री शिवानंद प्रसाद, सहायक सचिव, सत्संग देवघर, डॉ राधाकृष्ण लाल, कालीकांत कर्ण तथा पटना से कमल दा और सिवान से के सी श्रीवास्तव प्रमुख होंगे. रविवार को प्रातः 4 बजे उषा कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी. तदुपरांत विनती प्रार्थना तथा धर्मग्रंथ का पाठ किया जायेगा.

इसके बाद एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सत्संग विहार से प्रारम्भ होकर रतनपुरा, कटरा, नेवाजी टोला, हॉस्पिटल चौक, मालखाना चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार के रास्ते होते हुए पुनः श्रीमंदिर नवीगंज में पहुँच सम्पन होगी. गोपाल दा के निर्देशन में निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा में एक सुसज्जित रथ होगा जिसपर ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की प्रतिमा विराजित होगी. बैंड बाजे की धुन पर ठाकुर के भजन गाये जायेंगे. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित रहेंगे. जन्ममहोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है वे हमेशा अपने इष्ट गुरु को याद करने के लिए जुटते रहे हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें