छ्परा में रामअयोध्या शाह ठाकुरबाड़ी के महंत बने रंगनाथ रामानुज दास

छ्परा में रामअयोध्या शाह ठाकुरबाड़ी के महंत बने रंगनाथ रामानुज दास

Chhapra: शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित रामअयोध्या ठाकुरबाड़ी का नया महंत, रंगनाथ रामानुजा दास जी को बनाया गया. इस मौके पर जिले व राज्य के विभिन्न स्थानों से पहुंचे साधु संतों की मौजूदगी में गुरू पीठाधीश्वर राज्यसभा अयोध्या के स्वामी योगेंद्राचार्य ने रंगनाथ रामानुज दास जी को तिलक लगाकर तथा चादर ओढ़ाकर मंदिर का महंत घोषित किया.

उन्होंने कहा कि ठाकुरबारी के पुराने महंत अवधेश रामानुज दास का देहांत 17 जनवरी को हो गया. उनके बैकुंठोत्सव के उपलक्ष में आयोजित समारोह में नए महंथ के रूप में रंगनाथ रामानुज दास को घोषित किया जा रहा है. इस मौके पर भजन, पूजन तथा कीर्तन का आयोजन किया गया. समारोह में काफी संख्या में साधु संतों के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें