Chhapra: श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ हेतु छपरा जंक्शन परिसर में जल संग्रह का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें सारण जिला के सभी प्रखंडों तथा 307 पंचायत से मठ मंदिरों का पवित्र जल पंचायतवासियों के द्वारा मंदिर पर लाया गया। जिनका स्वागत पुष्प वर्षा एवं ढोल ताशे बजाकर किया गया।
पूरा स्टेशन परिसर जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गुंजमान हो गया। राहुल मेहता ने जानकारी दी कि यह बहुत ही पौराणिक समय का सिद्ध मंदिर है और इसका जीर्णोद्धार कर इसी पवित्र जल से हनुमान जी का जलाधिवास 10 अप्रैल 2025 को किया जाएगा तथा यज्ञ 8 अप्रैल को जल यात्रा से शुरू होगा। जिसमे विद्वान आचार्यों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को पूर्ण किया जाएगा।