महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में तैयारी पूरी

महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में तैयारी पूरी

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जिले के प्रमुख मंदिरों में से एक छपरा के बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां की गई हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु आहले सुबह से ही जलाभिषेक को मंदिर में पहुंचते हैं जिससे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसके मद्देनजर प्रशासन और मंदिर समिति के द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है.

प्रशासन के कोविड-19 दिशा निर्देशों के मद्देनजर मंदिर प्रशासन भक्तों के जलाभिषेक को लेकर तैयारी कर रहा है.

वहीं दूसरी ओर हर बार शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा को इस बार स्थगित कर दिया गया है. आयोजन समिति का कहना है कि प्रशासन के द्वारा जिस तरह के दिशा निर्देश शोभा यात्रा निकालने पर लगाए गए थे उसमें शोभायात्रा निकाल पाना संभव नहीं था. जिस कारण से इस आयोजन को इस साल स्थगित किया गया है. आने वाले साल में इसे और भव्य तरीके से किया जाएगा.

महाशिवरात्रि पर प्रभुनाथ नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर, बाबा हरिहरनाथ मंदिर, बाबा मनोकामना नाथ मंदिर, सिल्हौरी मंदिर समेत तमाम शिवालयों में भक्तगण जलाभिषेक करने पहुंचेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें