Ganesh Chaturthi पर करें 5 आसान उपाय, घर में सुख-शांति और धन लाभ पाएं

Ganesh Chaturthi पर करें 5 आसान उपाय, घर में सुख-शांति और धन लाभ पाएं

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में इसे बड़े धूमधाम से गणेशोत्सव के नाम से मनाया जाता है। भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी होती है। इस साल यह पर्व 27 अगस्त, बुधवार को पड़ रहा है और 6 सितम्बर को विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान भक्त अपने घरों या सामूहिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करके पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश चतुर्थी केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि इसे सकारात्मक ऊर्जा, खुशहाली और बाधाओं के निवारण के लिए भी माना जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन के संकट कम हों और परिवार में सुख-शांति बनी रहे, तो इस दिन कुछ विशेष उपाय करना बेहद फायदेमंद होता है।

गणेश चतुर्थी पर करें ये आसान उपाय

दीपक जलाएं
उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं। इससे परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और धन लाभ भी होता है।

मोदक का भोग
गणेश जी को मोदक का भोग अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे जीवन की समस्याएं कम होती हैं और घर में सुख-शांति आती है।

दूर्वा चढ़ाएं
गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय है। उनके मस्तक पर दूर्वा चढ़ाने से बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

गणेश स्तोत्र का पाठ
सच्चे मन से गणेश स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन लाभ का योग बनता है।

लौंग-कपूर आहुति
परिवार पर किसी की नजर न लगे, इसके लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के सामने गोबर के उपले पर 2 कपूर और 6 लौंग की आहुति दें। आहुति की लौ परिवार के सभी सदस्य अपने माथे से स्पर्श करें।

गणेश चतुर्थी पर ये उपाय करने से न केवल घर में सुख-शांति आती है, बल्कि जीवन की बाधाएं भी कम होती हैं। इसे सही तरीके से करने से आप व्यक्तिगत और पारिवारिक दोनों क्षेत्रों में खुशहाली का अनुभव कर सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें