प्रयागराज पहुंचने से पहले महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड करें

प्रयागराज पहुंचने से पहले महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड करें

मुरादाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बुधवार को जनपद के श्रद्धालुओं को बताया कि प्रयागराज पहुंचने से पहले महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड करें और मेला की जानकारी प्राप्त करें तथा यात्रा से पूर्व निवास स्थान सुनिश्चित कर लें।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के मध्य उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। मेला क्षेत्र गंगा एवं यमुना नदी के किनारों पर लगभग 4200 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। मेला क्षेत्र में दिन के समय तापमान कभी-कभी 9 डिग्री तथा रात्रि में लगभग 2 डिग्री तक हो सकता है, दिन में धूप न होने पर घने कोहरे की स्थिति भी बन जाती है। जिलाधिकारी ने जनपद के श्रद्धालुओं को बताया कि प्रयागराज पहुंचने से पहले महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड करें और मेला की जानकारी प्राप्त करें तथा यात्रा से पूर्व निवास स्थान सुनिश्चित कर लें।

इसके साथ ही बदलते मौसम के अनुसार कपड़े एवं खान-पान का सामान साथ, रखें गर्म एवं ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य रखें, मौसम की पूर्ण जानकारी हेतु मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट देखें एवं आपदा की पूर्व चेतावनी हेतु सचेत मोबाइल एप डाउनलोड कर चेक करें। 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराए और डॉक्टर की सलाह के उपरांत ही यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि पूर्व से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नंबर चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाइयां अपने साथ अवश्य रखें। इसके साथ उन्होंने बताया कि हृदय रोग, श्वास रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी यात्रा के समय विशेष सावधानी बरतें, यदि श्रद्धालु आयुष्मान कार्ड धारक हैं तो अपना आयुष्मान कार्ड साथ में रखें जिससे कि आकस्मिकता की स्थिति में सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज प्राप्त हो सके।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति में श्रद्धालु महाकुंभ हेल्पलाइन नंबर 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 तथा आपदा हेल्पलाइन 1077 पर कॉल कर सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें