Chhapra/Ekma: एकमा थाना क्षेत्र के एकमा-मांझी रोड ग्राम-हंसराजपुर में शेखर सिंह के दुकान शिवांगी हार्डवेयर पर 2 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली चलायी गयी। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नई हुआ है।
सारण पुलिस ने बताया कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से 01 खोखा बरामद किया गया तथा उक्त घटना में किसी के भी जख्मी होने की पुष्टि नहीं हुई है।
इस संबंध में एकमा थाना द्वारा सभी आवश्यक बिन्दूओं पर जाँच एवं प्राथमिकी दर्ज करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस आस-पास के सीसीटीवी से फुटेज प्राप्त कर गोली चलाने वाले की पहचान की जा रही है। शीघ्र हीं दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वर्त्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।