Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुरहट्टी निवासी व्यवसायी दिवाकर गुप्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमले की खबर से सनसनी फैल गई। इस हमले में दिवाकर गुप्ता झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
दिवाकर गुप्ता ने बताया कि बीती रात 3 बजे के करीब पड़ोसियों ने शोर मचाया की उनके घर के दोनों दरवाजों पर आग लगी हुई है। जिसपर वह वहां पहुंचे तो तेज आवाज के साथ आग की चपेट में आ गए। जिससे वह घायल हो गए हैं। उनका पैर, हाथ और चेहरा का कुछ भाग आग से झुलस गया। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
बड़े भाई से संपति विवाद
सदर अस्पताल में उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता से उनका संपति विवाद चल रहा है। उन्होंने ऐसी आशंका व्यक्त की है कि उनके बड़े भाई राजेन्द्र गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र तिवारी के द्वारा साजिश रची गई है।
दिवाकर गुप्ता फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। मौके से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है।
हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति
सारण पुलिस ने बताया कि नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत मौना चौक पुरानी गुड़हट्टी के पास दिवाकर कु० गुप्ता के आवास पर करीब सुबह 3 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पेट्रोल छिड़कर इनके आवास के दरवाजे के गेट पर एवं आवास के पीछे आग लगा दिया है एवं इस क्रम में पटाखों का भी इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान घर से बाहर निकलने के क्रम में दिवाकर कु० गुप्ता का पैर झुलस गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़ित को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया है। जहाँ इलाजोपरान्त वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है।
पीड़ित से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा आशंका जताई गई है कि इनका भाई राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं उनके दोस्त जितेन्द्र तिवारी द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में जितेन्द्र तिवारी को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर गहन जाँच की जा रही है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फर्दब्यान प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
विधायक ने भी जाना व्यवसायी का हाल
घटना की सूचना मिलते ही छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल व्यवसायी से उनका हाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग शामिल हैं सभी की जल्द गिरफ़्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं।