Bihar: किशोर की गला रेतकर हत्या, परिजनों का सड़क पर प्रदर्शन

Bihar: किशोर की गला रेतकर हत्या, परिजनों का सड़क पर प्रदर्शन

Bihar: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में लापता किशोर की हत्या के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गुरुवार को गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हिलसा–एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर मीना बाजार के पास शव रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है। बुधवार शाम मई खंधा गांव के आहार से उसका शव बरामद हुआ था। उदय मंगलवार सुबह से ही लापता था।

पिता का बयान

पीड़ित पिता इंदल प्रसाद ने बताया कि उदय घर से दसवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निकला था। लेकिन उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को पानी में फेंक दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों की खोजबीन करने के बजाय परिवार से ही संभावित आरोपियों के नाम पूछ रही है।

ऐसे हुआ शव की पहचान

बताया जा रहा है कि मंगलवार को उदय यह कहकर घर से निकला था कि वह उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियर में रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार शाम मई खंधा में ग्रामीणों ने पानी में उतराए शव को देखा। मृतक की जेब से मिले रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो से उसकी पहचान की गई।

माहौल तनावपूर्ण, पुलिस कर रही है प्रयास

वर्तमान में पिछले दो घंटे से सड़क जाम है। गुस्साए लोग सड़क पर बैठकर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें