Bihar: युवक को गोली मार कर किया घायल,हथियार समेत दो गिरफ्तार

Bihar: युवक को गोली मार कर किया घायल,हथियार समेत दो गिरफ्तार

Purvi Champaran,08 सितंबर(हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नकछेद टोला में बीती रात करीब 11 बजे एक युवक को अपराधियो गोली मार कर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान नकछेद टोला निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वतरित कारवाई की 

पुलिस के मुताबिक निजी नर्सिग होम में इलाजरत रितेश की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए महज दो घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को घटना में प्रयुक्त हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।घायल युवक की मां सीमा देवी ने बताया कि चंद्र ग्रहण की रात थी, जिसके कारण उन्होंने रितेश को फोन करके घर जल्दी आने को कहा था। रितेश ने बताया कि उसने अपनी नानी के घर खाना खा लिया है,और वह जल्द ही घर वापस आ रहे है। इसके बाद परिवार के लोग सो गए। रात करीब 11 बजे अचानक रितेश के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी,वह कह रहा था,मां मुझे बचा लो। आवाज सुनने पर परिजन जब बाहर आये तो देखा कि रितेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसको लेकर अस्पताल पहुंचे।

घटना में शामिल दो आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ गया 

वारदात की सूचना पर एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित तीन विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए महज दो घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दो आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार रात करीब 2 बजे पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। खुद को फँसा हुआ पाकर दोनों युवक छत पर चढ़ गए और पुलिसकर्मियों को गोली मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने हिम्मत दिखाई और पड़ोस से सीढ़ी मंगवाकर अपनी जान की परवाह किए बिना छत पर चढ़कर दोनों बदमाशों को काबू में किया। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई है कि वारदात पुराने झगड़े और दोस्त की पिटाई का बदला लेने को लेकर कारित किया गया।फिलहाल दोनो आरोपियो से गहन पूछताछ की जा रही है।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें