सारण पुलिस की कार्रवाई: लूट एवं गृहभेदन के 4 कांडों का उदभेदन, 10 अपराधकर्मी गिरफ्तार

सारण पुलिस की कार्रवाई: लूट एवं गृहभेदन के 4 कांडों का उदभेदन, 10 अपराधकर्मी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोनपुर थानान्तर्गत अपराधकर्मियों के द्वारा सड़क पर आने जाने वाले यात्रियों से पिस्टल का भय दिखाकर एवं मार-पीटकर 03 लूट की घटनाएँ कारित की गयी थी, जिसमें 03 मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगद राशि, सोने का लॉकेट इत्यादि लूट लिया गया था।

10 अपराधकर्मी गिरफ्तार

जिस संबंध में क्रमशः 1. सोनपुर थाना कांड सं0-773/25 दिनांक-06.08.25 धारा-309 (4)/111 (4) बी.एन.एस., 2. सोनपुर थाना कांड सं०-810/25 दिनांक-18.08.25 धारा-309 (4)/111(4) बी.एन.एस. एवं 3. सोनपुर थाना कांड सं०-919/25 दिनांक-11.09.25 धारा-309(4)/111 (4) बी.एन.एस. दर्ज किया गया था। साथ ही करीब 05-06 दिन पूर्व ग्राम भरपूरा में गृहभेदन की घटना हुई थी, जिसमे अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर नगद रुपये एवं सोना-चांदी के गहने चुरा लिया गया था जिस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं०-899/25 दिनांक-05.09.25 धारा-331 (4)/305 बी.एन. एस. दर्ज किया गया था।

उपरोक्त सभी घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटना के त्वरित उद्भेदन एवं लुटे गए सामानों की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के तकनीकी सहयोग से तकनिकी एवं मानवीय आसूचना संकलन करते हुए सोनपुर थाना के द्वारा उपरोक्त सभी घटित घटनाओं का त्वरित रूप से सफल उद्भेदन कर घटना में लुटे गए मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगदी रूपया, आभूषण तथा गृहभेदन में चुराए गए नगदी रूपया एवं सोने-चांदी के आभूषण को बरामद कर लिया गया है एवं घटना में शामिल कुल 06 अपराधकर्मियों को हथियार के साथ अपराध की योजना बनाते हुए, गृहभेदन में शामिल 02 अपराधकर्मी को रंगे हाथों तथा 02 अपराधकर्मी को लुटे गए मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को खरीदने एवं छुपाकर रखने में, कुल 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

लुटे गए सामानों की बरामदगी एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी

सारण पुलिस के द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई के कारण उपरोक्त लूट एवं गृहभेदन की घटनाओं का सफल उद्भेदन करते हुए लुटे गए सामानों की बरामदगी एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी। साथ ही घटना घटित होने से पूर्व घटना को रोका भी गया। अपराध की योजना बनाने एवं बरामद हथियार के संबंध में सोनपुर थाना में एक अन्य कांड सोनपुर थाना कांड सं0-928/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम / पता :-

1. बिट्टू कुमार, पिता-रामबाबू साह, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला सारण।

2. बिहारी कुमार, पिता-साधू राय, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला सारण।

3. रोहित कुमार, पिता-कल्पू पासवान, सा०-बजरंग चौक, थाना-पहलेजा, जिला सारण।

4. धीरज कुमार उर्फ कलवा उर्फ काला, पिता-श्री भगवान् साह, सा० वर्मा चौक भरपूरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

5. रवि कुमार उर्फ मेंटल, पिता-राजेश राम, सा०-साहपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

6. अनोज कुमार, पिता-अशोक पासवान, सा०-दिघवारा मानपुर, थाना-दिघवारा, जिला-सारण।

7. विशाल कुमार, पिता-पडरु बैठा, सा०- भरपूरा बाजार, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।

8. दरवेशु राय, पिता-स्व० महंथ राय, सा०-पुनरडीह, थाना-डेरनी, जिला-सारण।

9. विकाश कुमार, पिता रामबाबू साह, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

10. नीरज कुमार, पिता-रामबाबू साह, सा०-चौसिया, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

 गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

लूट के 03 कांड में 08 अपराधकर्मियों 1. बिट्टू कुमार, 2. बिहारी कुमार, 3. रोहित कुमार, 4. धीरज कुमार उर्फ कलवा उर्फ काला, 5. रवि कुमार उर्फ मेंटल, 6. अनोज कुमार, 7. विशाल कुमार एवं 8. दरवेशु राय की संलिप्ता पायी गयी है।

1. सोनपुर थाना कांड सं-773/25, दिनांक-06.08.25, धारा-309 (4) / 111 (4) बी.एन.एस. ।

2. सोनपुर थाना कांड सं०-810/25, दिनांक 18.08.25, धारा-309 (4)/111 (4) बी.एन.एस. ।

3. सोनपुर थाना कांड सं०-919/25, दिनांक-11.09.25, धारा-309 (4)/111 (4) बी.एन.एस. ।

* गृहभेदन के कांड में 1. विकाश कुमार, 2. नीरज कुमार, 3. बिट्टू कुमार एवं 4. बिहारी कुमार की संलिप्ता पायी गयी है।

1. सोनपुर थाना कांड सं०-899/25, दिनांक-05.09.25 धारा-331(4)/305 बी.एन.एस. ।

तीन अपराधियों का अन्य आपराधिक इतिहास

1. बिट्टू कुमार-

1. दरियापुर थाना कांड सं०-640/24, दिनांक-11.11.2024, धारा-303 (2) / 3 (5) बी.एन.एस. ।

2. सोनपुर थाना कांड सं०-787/24, दिनांक-25.09.24, धारा-126/115 (2)/317 (5)/3(5) बी.एन.एस.

3. सोनपुर थाना कांड सं०-789/24, दिनांक-25.09.24, धारा-115 (2)/303(2)/74/351(2)/(5)/3(5) बी.एन.एस. ।

2. विशाल कुमार-

1. सोनपुर थाना कांड सं०-950/22, दिनांक-12.12.2022, धारा-457/380/411 भा०द०वि० ।

3. बिहारी कुमार

1. सोनपुर थाना कांड सं०-787/24, दिनांक-16.08.25, धारा-126 (2)/115 (2)/303(2)/352/351(2)/3(5) बी.एन.एस. ।

(अन्य अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।)

 बरामद सामानों की विवरणी

1. लोडेड देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-05, 3. चाकू-03, 4. लूटी गए मोटरसाइकिल-03, 5. लूटी गए मोबाइल-03, 6. लूटी / चोरी गए नगद राशि-15,000/- रूपये, 7. सोने के बजरंगबली का लॉकेट-02, 8. चांदी का सिक्का-02, 9. सोने की अंगूठी-01, 10. चांदी का पायल-01 जोड़ा।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर।

2. थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

3. जिला आसूचना इकाई, सारण।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.