Breaking News

Saran: मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को मिली अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति

1 Min Read

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में 5 प्रस्तावित मामलों में 3 मामलों को स्वीकृत कर संबंधित आश्रितों को नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया। जबकि शेष दो मामलों में से एक मामले में सिविल सर्जन को निर्धारित उम्र से अधिक रहने के कारण अपने विभाग से उम्र क्षान्त करने की प्रक्रिया पूर्ण कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया। वहीं दूसरे मामले में सम्बन्धित विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निदेश दिया गया।

साथ ही कुल 6 कार्यरत कर्मियों को ACP का लाभ प्रदान किया गया। इसके साथ ही पंचायत शाखा से संबंधित कुल 4 कार्यरत पंचायत सचिवों को भी ACP का लाभ प्रदान किया गया।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article