Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन के युवाओं की टीम के द्वारा सदर अस्पताल के रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है
इस संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था हर वर्ष लगभग आठ बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, जिसमें संस्था के दस सदस्य साल में चार बार रक्तदान कर बिहार सरकार से पुरस्कृत भी हुए है। अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि जरूरत के दौरान क्लब के वाट्सअप ग्रुप में भेजी जाती है और जिस सदस्य का रक्त मरीज के ब्लड ग्रुप से मिलता है उनसे आग्रह कर रक्तदान भी कराया जाता है और रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे मरीजों के परिजनों को शुकून मिलता है। ये सेवा पूरी तरह से फ्री है।
आज के शिविर में लियो अध्यक्ष अमित सोनी, रक्तदान चेयरपर्सन अभिषेक गुप्ता, लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, अंकित वर्मा, दीपक कुमार, दीपक पटेल, अविनाश कुमार, सर्वेश रंजन आदि ने रक्तदान किया
कार्यक्रम की जानकारी सचिव लायन मनीष कुमार मणि ने दी। रक्तदान शिविर में लायन राखी गुप्ता, कुंवर जायसवाल, लियो चेयरपर्सन विकास गुप्ता, अमरेंद्र सिंह प्राचार्य ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।