Chhapra: छपरा के डॉ शिवेंदु रंजन को युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है. रविवार को उन्हें मेरठ में डिफेंस टेरेन एंड रिसर्च लैब, डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डॉ वीके पंचाल ने युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2018 से सम्मानित किया. इस मौके पर डीआरडीओ के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ बीएस राजपूत भी मौजूद रहे.
शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी रवि रंजन प्रसाद सिंह के पुत्र शिवेंदु रंजन लखनऊ में डीएसटी सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च में वैज्ञानिक हैं. सालों से बायो टेक्नोलॉजी पर कई रिसर्च किये हैं. इससे पहले भी शिवेंदु को बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने वीआईटी यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी से बीटेक किया है. शिवेंदु ने खुद के नाम से 2 पेटेंट भी अप्लाई किये हैं. डॉ शिवेंदु ने बायो टेक्नोलॉजी से जुड़ी किताबें लिखी है. उन्होंने 16 किताबों का संपादन भी किया है.