Chhapra: सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्व फार्मेसी इंस्टिट्यूट “विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी” में दिनांक 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को “फार्मेसिस्ट दिवस” के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के संस्थापक सह वी० आई० पी० स्कूल के निदेशक डॉ० राहुल राज, ई० नीलम सिंह, अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह एवं सारण जिला भाजपा अध्यक्ष राम दयाल शर्मा उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा तदोपरांत विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। अपने संबोधन में संस्थापक सह मुख्य अतिथि डॉ० राहुल राज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्व फार्मेसी दिवस एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। आज की थीम है “स्वस्थ विश्व के लिए फार्मासिस्ट यूनाइटेड इन एक्शन”। उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर की तिथि को ही इसे इसलिए चुना गया था क्योंकि इसी दिन 1912 में एफआईपी की स्थापना की गई थी। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में फार्मेसिस्ट की भूमिका को प्रोत्साहित करना है। एक फार्मेसिस्ट लोगों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है जिसमें, दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल होते है। ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही एफआईपी ने सभी फार्मासिस्ट को सम्मानित करने के लिए इस दिन को मनाने का समर्थन किया।
भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने धन से अधिक धर्म को महत्त्व दिया है। वे प्रत्येक छोटे-बड़े कार्यक्रमो में उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें उत्साहवर्धित करते हैं तथा इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है इससे सम्पूर्ण समाज को अवगत कराने का प्रयास करते हैं। अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने अपने मंतव्यों में कहा कि इस फार्मेसी इंस्टिट्यूट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जहाँ अपने क्षेत्र से बच्चों को इस शिक्षा हेतु अपने घरों से दूर बाहर जाकर रहना पड़ता था वहीं अब अपने घरों के नजदीक सम्पूर्ण सुविधाओं से लैश सुसज्जित संस्थान में अपनी अध्ययन प्रक्रिया को पूर्ण कर एक योग्य फार्मेसिस्ट के रूप में दुनिया मे अपनी अलग पहचान कायम करते हुए स्वास्थ्य संबंधी योगदान देने का अवसर प्राप्त होता है। उक्त अवसर पर वहाँ उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं ने भी यह प्रण किया कि जी-जान से मेहनत करते हुए वे इस उपलब्धि को हासिल करेंगे और अपनी महवपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने हेतु सैकड़ो लोग उपस्थित थें।।