बक्सर: जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में बीती रात नव विवाहित महिला मीरादेवी (30) ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदे से झूल कर आत्म हत्या कर ली है ।
परिजनों द्वारा इसकी सूचना रात्री में ही पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मृत महिला मीरा देवी अशोक राम की पत्नी है ।वह गृह कलह से अजीज होकर सम्भवतः ऐसा कदम उठया है। पति अशोक राम ने भी स्वीकार किया की इन दिनों हमारे रिश्ते ठीक नही थे ।पुलिस इसकी सूचना मीरा के मयाके वालो को प्रेषित कर आगे की कारवाई में जुट गई है।
बीते एक माह के दौरान जिले में आत्महत्या की यह पांचवीं घटना है ।जब किसी नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या कर ली गई है।