चोरी की 5 मोबाईल दो हजार नगद सोने के आभूषण के साथ महिला गिरफ्तार

चोरी की 5 मोबाईल दो हजार नगद सोने के आभूषण के साथ महिला गिरफ्तार

चोरी की 5 मोबाईल दो हजार नगद सोने के आभूषण के साथ महिला गिरफ्तार

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत शिल्हौड़ी शिलानाथ मंदिर में एक महिला के बैग से अज्ञात महिला द्वारा मोबाईल चोरी कर ली गई थी. जिसकी सूचना मंदिर में विधि – व्यवस्था ड्यूटि में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को प्राप्त हुई.

सूचना पाते ही ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अज्ञात महिला को पकड़ा गया.

पूछ – ताछ एवं अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये हुए अज्ञात महिला की पहचान सुशील देवी , पति- दिनेश गिरी , सा0 लखनपुर , थाना- मशरक , जिला सारण के रूप में की गई एवं इनके निशानदेही के आधार पर चोरी की गई 05 मोबाईल , 01 सोने का लॉकेट , 01 सोने का मंगलसूत्र , 01 सोने का जिउतीया एवं नगद राशि 2000 रू बरामद कर अभियुक्ता सुशीला देवी को गिरफ्तार किया गया.

जिस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-466/22 दिनांक- 18.07.22 धारा -379 / 411 भा0 द0 वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इनके निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी / कार्रवाई की जा रही है.

बरामद जप्त वस्तुओं की विवरणी 

1. चोरी की मोबाईल 05 

2. चोरी की सोने का लॉकेट- 01 

3. चोरी की सोने का मंगलसूत्र- 01 

4. चोरी की सोने का जिउतीया – 01

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें