दाउदपुर स्टेशन के पास स्पेशल ट्रेन के पहिये में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दाउदपुर स्टेशन के पास स्पेशल ट्रेन के पहिये में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पटना, 3 नवंबर (हि.स.)। बिहार के सारण जिले में सोमवार को नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेन के पहिये में अचानक आग लग गई। दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सतर्क कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

घटना के वक्त दाउदपुर स्टेशन के पास ट्रेन डाउन ट्रैक से जा रही थी। इस बीच बी-7 कोच के पहिए में अचानक धुआं उठने लगा। वहां तैनात 62-सी गेटमैन ने धुआं और चिंगारी देखकर तुरंत स्टेशन मास्टर फिरोज खाना को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए कंट्रोल रूम को सूचित किया और ट्रेन को दाउदपुर स्टेशन पर तत्काल रोकने का निर्देश दिया। ट्रेन को सुबह 7:42 बजे दाउदपुर स्टेशन पर रोका गया। आग बढ़ने से पहले ही रेलकर्मियों ने आग बुझाने के यंत्र और पानी की मदद से आग की लपटों को काबू में कर लिया।

रेलवे की ओर से बताया गया कि आग किसी तकनीकी कारण या पहिए के ओवरहीट होने के कारण लग सकती है। घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रैक पर आंशिक ब्लॉकेज देखा गया, जिससे अन्य ट्रेन सेवाओं में थाेड़ा विलंब हुआ।

रेल प्रशासन ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बोगी के पहिए में ब्रेक बाइंडिंग या तकनीकी घर्षण हो सकता है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। सभी एसी कोचों के तकनीकी हिस्सों की विशेष जांच करने का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

रेल प्रशासन ने कहा कि समय पर दी गई सूचना और कर्मचारियों की तत्परता से यात्रियों की जान बची। दाउदपुर स्टेशन पर तैनात कर्मियों की सजगता की सराहना की गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.