विश्व हिन्दू परिषद की तीन दिवसीय उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी बैठक संपन्न

विश्व हिन्दू परिषद की तीन दिवसीय उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद की तीन दिवसीय उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर केन्द्रीय समरसता प्रमुख अम्बरिश ने कहा कि इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन संगठन का 60 वर्ष पूरा हो रहा है। जिसे 24 अगस्त से 1 सितंबर तक स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें संगठन के पुराने कार्यकत्ता, हिन्दू हित में काम करने वाले लोग, अपने विचार वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा एवं कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा। 

साथ ही यह भी बताया जाएगा कि संगठन यहां तक कैसे पहुंचा, संगठन कौन कौन से कार्यों को करता है और आम हिन्दू समाज से संगठन की अपेक्षाएँ है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को हमलोग अखंड भारत दिवस के रूप में मनाते है क्योंकि इसी दिन पाकिस्तान के नाम भारत माता के दो टुकड़े कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रयास है कि भारत फिर से अपने पुराने स्वरूप में अखंड हो।

उन्होंने और भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जैसे गायों की देशी नस्ल का संवर्धन और गौ आधारित कृषि पर जोड़ देना चाहिए। साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा अष्टमी, 6 दिसंबर को शौर्य दिवस, 14 जनवरी को समरसत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने बंगलादेश में हो रहे हिन्दूओं के नरसंहार पर कहा कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है और बंगला देश को हिन्दूओं से मुक्त करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही। उन्होंने भारत सरकार से सीधे हस्ताक्षेप करने की माँग की।

इस अवसर पर उत्तर बिहार के प्रांत अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रांत मंत्री रणवीर सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, प्रांत कोषाध्यक्ष सुमित कुमार उपस्थित थे ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें