VIDEO विजयादशमी: छपरा में रावण वध कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अद्भुत आतिशबाजी का दिखा नजारा

VIDEO विजयादशमी: छपरा में रावण वध कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अद्भुत आतिशबाजी का दिखा नजारा

Chhapra: विजयादशमी के पावन अवसर पर छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में भव्य रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में जुटी जनता ने बुराई पर अच्छाई की विजय के इस पर्व का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।

शाम होते ही जब रावण के पुतले में अग्नि दी गई तो पूरा मैदान जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद आकर्षक एवं इको-फ्रेंडली आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। अहमदाबाद से आई विशेष टीम ने आधुनिक तकनीक से आतिशबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें रंग-बिरंगी रोशनी से आकाश जगमगा उठा।

यह नजारा देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

आयोजकों ने बताया कि इस बार का रावण वध कार्यक्रम खास तौर पर पर्यावरण को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था। आतिशबाजी में प्रदूषण को कम करने वाले नए प्रयोग किए गए।

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई।

विजयादशमी के इस भव्य आयोजन ने लोगों के बीच भाईचारे और सद्भाव का संदेश देते हुए, असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत की परंपरा को एक बार फिर जीवंत कर दिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें