जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागरुकता अभियान
Chhapra: जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी रोबिन सिंह एवम नूतन पासवान ने कहा की 27 सितम्बर को जिला के प्रखण्ड कार्यालय पर जदयू सतर्कता एवम जागरूकता अभियान चला कर भाजपा के द्वारा समाजिक सौहार्द बिगारने की साजिस का पर्दाफाश करने और उसकी नापाक कोशिश को विफल करने का निर्णय पार्टी ने लिया है.
पार्टी के वर्तमान एवम पूर्व विधायक, विधान पार्षद, वरीय साथी, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश में पदाधिकारी एवम विभिन्न प्रकोष्ठ में जिला से पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के वर्तमान एवम पूर्व जिला अध्यक्ष अपने अपने प्रखंडो में सतर्कता एवम जागरूकता अभियान में सम्मलित हो कर कार्यक्रम को सफल बनायेगे.
संवाददाता सम्मलेन से आनन्द किशोर सिंह, महेश सिंह, डॉo इंद्रकान्त विश्वकर्मा, चंद्रभूषण पंडित, जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, डॉo बी के सिंह, कुसुम देवी, मन्नू गिरी, सकीला बानो, सम्भु मांझी, ईo प्रभास संकर, शकीला बानो, प्रशांत बजरंगी, मनोज सिंह, अनवर हुसैन, रामाधार सिंह, रमेश किशन कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे.