छपरा के रास्ते चलेगी गोरखपुर सियालदाह पूजा स्पेशल ट्रेन, इन तिथियों पर होगा परिचालन, यहां देखें समय सारणी

छपरा के रास्ते चलेगी गोरखपुर सियालदाह पूजा स्पेशल ट्रेन, इन तिथियों पर होगा परिचालन, यहां देखें समय सारणी

छपरा के रास्ते चलेगी गोरखपुर सियालदाह पूजा स्पेशल ट्रेन, इन तिथियों पर होगा परिचालन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03131 सियालदह- गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को सियालदह से तथा 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार को गोरखपुर से 05 फेरों हेतु चलायी जायेगी।

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

03131 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2022 दिन रविवार को सियालदह से 23.05 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 23.57 बजे, दूसरे दिन बण्डेल से 00.19 बजे, बर्द्धमान से 01.34 बजे, दुर्गापुर से 02.28 बजे, आसनसोल से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.47 बजे, मधुपुर से 04.50 बजे, जसीडीह से 05.30 बजे, झाझा से 06.30 बजे, किऊल से 07.18 बजे, बरौनी से 08.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09.42 बजे, हाजीपुर से 10.45 बजे, छपरा से 12.15 बजे, सीवान से 13.20 बजे तथा भटनी से 14.42 बजे छूटकर गोरखपुर 17.20 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे प्रस्थान कर भटनी से 20.15 बजे, सीवान से 21.15 बजे, छपरा से 22.50 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.07 बजे, बरौनी से 02.20 बजे, किऊल से 03.42 बजे, झाझा से 05.05 बजे, जसीडीह से 05.49 बजे, मधुपुर से 06.16 बजे, चितरंजन से 07.11 बजे, आसनसोल से 08.37 बजे, दुर्गापुर से 09.10 बजे, बर्द्धमान से 10.45 बजे, बण्डेल से 12.07 बजे तथा नैहाटी से 12.29 बजे छूटकर सियालदह 13.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें