विजयोत्सव के रूप में मनी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती
Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम और हर्ष के साथ मनाई गई. विजयोत्सव पर मनाई गई इस जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन से परिचय कराया गया.
देश की अंग्रेजों से स्वतंत्रता को लेकर उनके अहम योगदान बलिदान सहित उनकी वीर गाथाओं को छात्र छात्राओं से परिचय कराते हुए उनकी जन्मस्थली को भी बताया गया.
इस अवसर पर विद्यालयों में बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुरुष अर्पित किया गया.
विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को मनाया.





