छपरा-लखनऊ के बीच शुरू हुआ वंदे भारत स्पेशल का परिचालन

छपरा-लखनऊ के बीच शुरू हुआ वंदे भारत स्पेशल का परिचालन

Chhapra: लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली वंदे भारत स्पेशल शुक्रवार रात तय समयानुसार 21:30 बजे छपरा जंक्शन पहुंची। ट्रेन से पहुंचे यात्री काफी खुश दिखे। साथ ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी ट्रेन का स्वागत किया। 

यह ट्रेन छपरा और लखनऊ के मध्य चलेगी। आठ कोच से चलने वाली आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर, 2024 तक 13 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा –लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

यात्री उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से देख सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें