तालाब में अज्ञात ने डाला ज़हर, मर गई सात लाख रूपये की मछलियां

तालाब में अज्ञात ने डाला ज़हर, मर गई सात लाख रूपये की मछलियां

तालाब में अज्ञात ने डाला ज़हर, मर गई सात लाख रूपये की मछलियां

इसुआपुर: प्रखंड के आतानगर गांव स्थित टोला बेला के मंदिर के तालाब में जहर डालकर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 7 लाख रुपए की मछली को मार दिया गया।

इस बाबत मछली पालक सवाली राउत ने इसुआपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि वह मंदिर के तालाब को किराए पर लेकर उसमे मछली पालन का कार्य करते हैं ।

आज सुबह जब वह उठकर तालाब पर आए तो देखा कि उनके तालाब में सारी मछलियां मरी पड़ी है। यह देख उनके होश उड़ गए। कर्ज पर पैसा लेकर मछली पालन का काम करने वाले सवाली रावत यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि अब वह साहूकारों का कर्ज कैसे देंगे।

मछलियों को देखकर वह बार-बार बेहोश हो जा रहे थे मौके पर आए पूर्व मुखिया विजय सिंह, राजेश चौरसिया, संजय तिवारी उपेंद्र सिंह आदि सवाली राउत को संतावना दे रहे थे।

इसुआपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मछलियों के मरने का कारण जांच रही थी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें